Love status
“किस्मत न सही ख्वाब है तू अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू, मेरे हर अधूरे सपने को पूरा करने वाला साथ है तू I”
“वो दीवाना कर गये एक नज़र देख कर और, हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर I”
“यादों की कीमत वो क्या जाने,जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं,यादों की कीमत तो उनसे पुछो,जो यादों के सहारे जिंदगी बिता दिया करते हैं l”
“इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा, हर दिल दीवाना है तुम्हारा, लोग कहते है चाँद का टुकड़ा हो तुम, लेकिन हम कहते है चाँद टुकड़ा है तुम्हारा I”
“मेरी हर खता पर नाराज़ न होना, अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना, सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को, मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना I”
“तेरे प्यार में दो पल की, जिंदगी बहुत है, एक पल की हँसी और एक पल की खुशी बहुत है, यह दुनिया मझे जाने या ना जाने, तेरी आँखे मुझे पहचाने यही बहुत है I”
“ना भूख है ना प्यास है, बस जुस्तजू है तुम्हारी, तुम चाहो या ना चाहो, तुम्हें चाहना फितरत में है हमारी।”
“तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे, खुदा भी माँगे यह दिल तो टाल देंगे,अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,तो इस दिल को भी सिने से निकाल देंगे I”
“सपना है आँखों में, मगर नींद कहीं और है, दिल तो हैं जिस्म में, मगर धड़कन कहीं और है, कैसे बयान करें अपना हाल – ए – दिल, जी तो रहें हैं, मगर जिंदगी कहीं और है।”
“सुनना है.सुनाना है.. रूठना है, मनाना है, हँसाना है, रुलाना है, इस ज़िंदगी का हर लम्हा, बस तुम्हारे साथ हीं बिताना है I”
Read This Also: Motivational Quotes